शेयर बाजार में गिरावट का असर, 8 बड़े उद्योगपतियों की दौलत में 2 लाख करोड़ की कमी
व्यापार : देश की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों की वैल्यूएशन में कंबाइंडली 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खाक हो गए. खास बात तो ये है कि सबसे ज्यादा टीसीएस, एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को नुकसान हुआ है. इन कंपनियों को कंबाइंडली करीब 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि बाकी कंपनियों को 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिहाज से काफी खराब रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. लेकिन देश की बड़ी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. जिसकी वजह से देश की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों की वैल्यूएशन में कंबाइंडली 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खाक हो गए. खास बात तो ये है कि सबसे ज्यादा टीसीएस, एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को नुकसान हुआ है.
इन कंपनियों को कंबाइंडली करीब 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि बाकी कंपनियों को 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल और एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंश के शेयरों में इजाफा देखने को मिला और वैल्यूएशन में इजाफा हुआ. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की टॉप 10 कंपनियों में से किन 8 कंपनियों की वैल्यूएशन को नुकसान हुआ है?