RO-KO की धोनी पर दिल से बात, बोले- आज भी दिल में बसते हैं माही
भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को 44 वर्ष के हो गए। इस दिग्गज क्रिकेटर ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी आईपीएल खेलना जारी रखा है और आक्रामक पारियां खेल दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। माही के जन्मदिन को लेकर जियो हॉटस्टार ने ‘7 शेड्स ऑफ एमएस धोनी’ नाम का स्पेशल शो बनाया। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जोस बटलर, मैथ्यू हेडन, संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा जैसे वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी पर अपनी राय रखी। इस दौरान रोहित ने कहा कि धोनी में युवा खिलाड़ियों से जुड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने की खास क्षमता है। वहीं, विराट और बटलर ने भी अपने अनुभव, खास पल और खेल और अपने जीवन पर धोनी के स्थाई प्रभाव के बारे में जानकारियां साझा कीं।
कोहली का धोनी को लेकर बयान
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शो के दौरान 2019 वनडे विश्व कप के दौरान एमएस धोनी के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया। कोहली ने कहा, ‘उनका सबसे बड़ा कौशल सबसे कठिन क्षणों में धैर्य बनाए रखना है। यही कारण है कि वह इतने अच्छे हैं, क्योंकि वह दबाव में सही निर्णय लेने में सक्षम हैं। वह हमेशा शांत और संयमित रहते हैं और वह खुद को उस मानसिक स्थिति में आने देते हैं, जहां वह सबसे महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। जब मैं भारतीय टीम में आया, तो वह मेरे कप्तान थे और वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।’