गड्ढों पर राजनीति गरमाई, प्रहलाद पटेल बोले, सड़कों पर कांग्रेस की हालत

भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़कों पर गड्ढे वाले राकेश सिंह के बयान को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। राकेश सिंह के बयान पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी टिप्पणई की है। प्रहलाद पटेल ने कहा, कांग्रेस के समय तो सड़कें ही नहीं होती थीं और कांग्रेस आज तमाशा कर रही है।

गड्ढे खोजकर फोटो डालना जालसाजी है

प्रहलाद पटेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कांग्रेस बिना वजह तमाशा कर रही है। हम सब इस बात के गवाह हैं कि कांग्रेस के समय सड़के कहां थी। कांग्रेस के समय सड़कें नहीं थी. दूसरी बाद ये है कि जहां भी गड्ढे हैं वहीं की फोटो डालो। ये एक तरह जालसाजी है। मीडिया में कोई मुद्दा दिखाया जाता है तो सरकार उसे सलाह की तरह लेती है। लेकिन कांग्रेस के पाखंड से सहमत नहीं हूं।

राकेश सिंह के बयान के बाद मचा घमासान

मंत्री राकेश सिंह ने सड़कों में गड्ढों को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा- ‘जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। दुनिया में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जिसमें गड्ढा होता ही नहीं है। ऐसी तकनीक अब तक PWD के ध्यान में नहीं आई है। वर्षाकाल में सड़कों पर गड्ढे कब नहीं हुए और किस राज्य में नहीं हुए। हम जिनको तकनीक की दृष्टि में देश में सबसे बेहतर मानते हैं क्या वहां गड्ढे नहीं हैं? चुनौतियों का सामना करते हुए उसे जनता के अनुरूप करना कठिन है। उस कठिनाई का हम सामना कर रहे हैं। कहां गड्ढे नहीं होते बरसात में? कौन सा ऐसा राज्य है जहां सड़कों पर गड्ढे न हुए हों? इसका मतलब यह नहीं कि गड्ढे होना चाहिए। सड़कों की गुणवत्ता ऐसी होना चाहिए कि गड्ढे न हों. हैवी रेन और अनुमान से अधिक हैवी ट्रैफिक के कारण गड्ढे होते हैं। मैं यह नहीं कहता कि हमेशा क़्वालिटी अच्छी होती है। अगर उतनी अच्छी होती तो गड्ढे नहीं होते। इन चुनौतियों से निपटने के लिए हम बदलाव करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *