“प्रभास ने भी नहीं जाने कारण: ‘कटप्पा क्यों मारा!’ का रहस्य बना फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट”
10 जुलाई 2015 को जब मशहूर साउथ डायरेक्टर एस एस राजामौली की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा में एक नई क्रांति लाने वाली फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसने जबरदस्त कलेक्शन किया था। आज जब इस फिल्म को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं, तो आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ दिलचस्प, हैरान कर देने वाले और मजेदार किस्से।
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
फिल्म के सबसे चर्चित सवाल ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ ने दर्शकों को दो साल तक बेचैन रखा था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि फिल्म की शूटिंग के वक्त खुद कटप्पा का किरदार निभा रहे सत्यराज और प्रभास को भी इसका जवाब नहीं बताया गया था। राजामौली ने खुद ये राज छुपाकर रखा ताकि इसकी गोपनीयता बनी रहे और दर्शकों में उत्सुकता बनी रहे।
प्रभास ने 5 साल तक कोई और फिल्म साइन नहीं की
एक आम अभिनेता साल में दो-तीन फिल्में करता है, लेकिन ‘बाहुबली’ के लिए प्रभास ने अपने करियर का बहुत बड़ा रिस्क लिया। उन्होंने पूरे 5 साल तक कोई दूसरी फिल्म नहीं की और खुद को पूरी तरह इस किरदार में झोंक दिया। उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग, मार्शल आर्ट्स और तलवारबाजी में खुद को निखारा, ताकि वो बाहुबली जैसे योद्धा को पूरी तरह से जी सकें।