“धनुष की नई दुनिया: D54 में करेंगे खतरों की दस्तक—पहली झलक से बढ़ा उत्साह”

साउथ के सुपरस्टार धनुष काफी दिनों से व्यस्त चल रहे हैं। वह हाल ही में फिल्म ‘कुबेर’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी की है। अब उन्होंने तमिल फिल्म ‘डी54’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

जारी हुआ फिल्म का पहला पोस्टर

पोर थोझिल फेम विग्नेश राजा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने आज ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। मेकर्स ने इसका एलान एक पोस्टर शेयर करके किया। पोस्टर में देखा जा सकता है कि धनुष गमगीन हालत में एक झुलसे हुए कपास के खेत में खड़े हैं। उनके पीछे आग की लपटें उठ रही हैं।

निर्देशक ने दी फिल्म की जानकारी

विग्नेश राजा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला लुक साझा करते हुए लिखा ‘अपनी दूसरी फीचर फिल्म का एलान करते हुए खुशी हो रही है! अब तक के सफर के लिए आभारी हूं। हम इस फिल्म को अपना सब कुछ दे रहे हैं, ताकि आप सिनेमाघरों में अच्छा समय बिताएं। जल्द ही बड़े पर्दे पर मिलते हैं।’

धनुष ने लिखा दमदार कैप्शन

धनुष ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘कभी-कभी खतरनाक बने रहना ही जीवित रहने का एकमात्र तरीका है।’

फिल्म के बारे में

इस फिल्म में धनुष के साथ ममित बैजू अहम किरदार में होंगी। फिल्म में जयाराम, केएस रविकुमार, सूरज वेंजारामूडू और करुनास भी अभिनय करेंगे। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार देंगे। फिल्म के निर्माता डॉ0. के गणेश हैं। यह फिल्म वेल्स फिल्म इंटरनेशनल और थिंक स्टूडियोज के बैनर तले रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *