‘सिकंदर’ की कहानी पर निर्देशक का बयान, कहा- यह बिल्कुल असली है, रीमेक नहीं

बॉलीवुड में कई फिल्में रीमेक हैं। सलमान खान ने भी कई रीमेक फिल्में बनाई हैं। ऐसे में सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के बारे में भी अफवाहें हैं कि वह रीमेक है। अफवाहें हैं कि यह फिल्म ‘सालार’ फिल्म की रीमेक है। लेकिन इस अफवाह पर फिल्म के निर्देशक ‘एआर मुर्गदास’ ने चु्प्पी तोड़ी है।

रीमेक नहीं है सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’
रीमेक की अफवाहों पर लगाम लगाते हुए एआर मुर्गदास ने कहा है ‘यह एकदम असली कहानी है। हर सीन, सिकंदर का हर फ्रेम पूरी मौलिकता के साथ डिजाइन किया गया है। यह लोगों को नया अनुभव देगी। यह किसी फिल्म की रीमेक नहीं है। फिल्म की मौलिकता का एक अनिवार्य हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है। जिसे संतोष नारायणन ने तैयार किया है। उनका संगीत अच्छा है और दृश्यों से मेल खाता है।’

बेहतरीन है फिल्म का पहना गाना
आपको बता दें कि ‘सिकंदर’ फिल्म का गाना जल्द ही रिलीज हुआ है। इस गाने में बेहतरीन दृश्य हैं। गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना बेहतरीन डांस कर रहे हैं। दोनों ने बेहतरीन ड्रेस पहन रखी है। गाने के बोल से लेकर म्यूजिक तक काफी अच्छे हैं। गाने में रश्मिका के एक्सप्रेशन काफी अच्छे हैं। गाने की धुन आपको शुरू से ही बांध लेती है। इस फिल्म का दूसरा गाना भी जल्द ही रिलीज होने वाला है।

‘सिकंदर’ के बारे में खास
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज होने वाली है। सलमान खान और साउथ की सुपर स्टार रश्मिका मंदाना इस फिल्म में अहम रोल अदा कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था जो काफी दमदार था। इसमें सलमान खान को दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है। टीजर में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री भी देखने को मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *