चैंपियंस ट्रॉफी 2025: इंग्लैंड का टूर्नामेंट से विदाई मुकाबला, जोस बटलर का आखिरी बतौर कप्तान वनडे मैच
ENG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 11वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका टीम की नजरें जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने पर लगी हैं, जबकि इंग्लैंड का लक्ष्य जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेने पर है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बटलर आज बतौर कप्तान इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेल रहे हैं। पहले 2 मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पिछले मैच में अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी और फिर जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान उनका आखिरी मैच होगा।
बतौर कप्तान आखिरी बार जीता टॉस
टॉस जीतने के बाद बटलर ने कहा कि वह बल्लेबाजी करेंगे। विकेट ठीक लग रहा है, कुछ दरारें हैं। उन्होंने यहां साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच देखा और उसी ने उनके निर्णय को प्रभावित किया। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की कप्तानी से हटने को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक आसान फैसला था और वह आखिरी बार टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। साथ ही थोड़ा दुख भी है, अपने देश की कप्तानी करना सम्मान की बात है। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में आप सपने देखते हैं और इस दौरान उनके पास कुछ अच्छे पल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव है। चोटिल मार्क वुड की जगह साकिब महमूद आए हैं।
आज होगी चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला
भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अब चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम का इंतजार हो रहा है। साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में जाने की संभावना नजर आ रही है क्योंकि वह ग्रुप-बी में 3 अंक और पॉजिटिव नेट रन रेट के कारण दूसरे पायदान पर है। अफगानिस्तान के भी 3 अंक है लेकिन उसका नेट रन रेट निगेटिव है। अफ्रीकी टीम आज जीत हासिल करते ही अंतिम-4 में पहुंच जाएगी। हारने पर भी अफ्रीकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।