जब तेज गेंदबाज को केस लड़ रही खूबसूरत वकील से हो गया प्यार

नई दिल्ली। कम समय में तेज गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में पहचान बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पिछले साल खूब चर्चा में थे। आमिर की सुर्खियों में बने रहने की वजह टी20 वर्ल्ड कप में उनकी वापसी रही। हालांकि वर्ल्ड कप के बाद आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। इस तेज गेंदबाज की लव स्टोरी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर का करियर जब टॉप पर था तब 2010 में इंग्लैंड में उन्हें स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया। इसके बाद उन्हें 6 महीने की सजा हुई। सजा काटने के दौरान आमिर उनकी केस की पैरवी करने वाली वकील नरजिस खातून की खूबसूरती पर फिदा हो गए और दोनों ने कुछ समय बाद शादी कर ली।
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद आमिर समेत 3 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का स्पॉट फिक्सिंग में नाम आया था। स्टिंग ऑपरेशन में मजहर माजिद नाम के बुकी के साथ तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग करते पकड़े गए थे। ये सारी चीजें कैमरे में कैद हो गई थी। बुकी के साथ यह डील हुई थी कि नो बॉल कैसे करनी है। इसके लिए तीनों खिलाड़ियों ने बुकी से मोटी रकम ली थी। पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट के कहने पर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने उस टेस्ट में नो बॉल फेंकी। महज 18 साल की उम्र में आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 5 साल का बैन लगाया गया। ब्रिटेन की एक कोर्ट ने मोहम्मद आमिर को दोषी पाए जाने के बाद जेल की सजा सुनाई थी। उन्होंने करीब 6 महीने सलाखों के पीछे बिताए। इसके बाद आमिर ब्रिटेन में जेल में सजा काट रहे थे। आमिर की केस पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक नरजिस खातून लड़ रही थीं। इसी बीच आमिर और नरजिस के बीच नजदीकिया बढ़ने लगी। फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद जैसे ही आमिर के ऊपर लगा क्रिकेट का बैन खत्म हुआ उन्होंने नरजिस से साल 2016 में शादी कर ली थी।
बैन हटने के बाद आमिर ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की लेकिन उन्हें वापसी में वह सफलता नहीं मिली जो उन्होंने शुरुआत में हासिल की थी। इसके बाद पिछले साल पीसीबी के मुखिया के आग्रह पर आमिर ने फिर संन्यास तोड़ा और वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई लेकिन उनकी गेंदबाजी में पहले वाला पैनापन नजर नहीं आया। लिहाजा वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने फिर क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आमिर तीन बेटियों के पिता हैं।
36 टेस्ट मैचों में मोहम्मद आमिर ने 119 विकेट लिए हैं वहीं 61 वनडे में उनके नाम 81 विकेट दर्ज हैं। 62 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आमिर के नाम 71 विकेट दर्ज हैं। आमिर ने इंडिया के खिलाफ 7 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए। आमिर ने भारत के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *