शीघ्र ही क्षिप्रा का पानी होगा शुद्ध, दोनों किनारो पर बनेंगे घाट, चलेंगी नाव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
बड़े शहरों के आसपास के नगरों को मिलाकर विकास का बनेगा कंपोजिट प्लान
सरकार सभी के जीवन में बेहतरी के लिए कर रही है कार्य
हर व्यक्ति को उसकी क्षमता अनुसार मिलेगा रोजगार
दुग्ध उत्पादन पर भी बोनस देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने हेरिटेज थीम पर नव निर्मित जी प्लस वन सामुदायिक भवन के साथ 22 करोड़ 72 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया
स्व. बाबा साहब नातू सामुदायिक भवन के नाम से जाना जाएगा नवनिर्मित भवन
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि क्षिप्रा नदी को निर्मल और अविरल बनाने के लिए निरंतर कार्य चल रहा है, शीघ्र ही क्षिप्रा का जल पूर्ण रूप से शुद्ध होगा। सभी देव-स्थानों के पास क्षिप्रा के दोनों किनारों पर घाट बनाए जाएंगे, जहां श्रद्धालु सुगमता से स्नान कर सकें। हर घाट को रामघाट की तरह ही विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही क्षिप्रा में नाव भी चलाई जाएंगी, जिनसे श्रद्धालु देव-स्थानों तक जा सकेंगे। उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के आसपास के नगरों को मिलाकर विकास का कंपोजिट प्लान बनाया जाएगा, जो आने वाले 50 वर्षों को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया जाएगा।कार्यक्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल, विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा और श्री संजय अग्रवाल मौजूद थे।