सोनू सूद ने इंटरव्यू में शेयर किया अपना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा अनुभव
Sonu Sood: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद बेहतरीन एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं, जल्द ही वो अपने फिल्म ‘फतेह’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो बतौर राइटर डेब्यू काम करने वाले हैं, इतना ही नहीं बल्कि वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी शुरुआत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी राइटिंग स्किल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के लिए अवॉर्ड विनिंग सीन लिखे हैं, जिसके लिए उन्होंने कभी क्रेडिट नहीं लिया क्योंकि वो फिल्म के मेन राइटर नहीं थे. इतना ही नहीं बल्कि कई डायरेक्टर उनके किसी सीन समझाने को भी रिकॉर्ड कर लेते थे.