स्मृति मंधाना का अगला कदम: 48 घंटे बाद भारत का फाइनल मुकाबला
खिलाड़ी वही जो कहे नहीं, करके दिखाए. और, स्मृति मंधाना के लिए ऐसा करने का मौका और समय आ चुका है. अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज ने ऐसा भी क्या कहा था? उनकी कही बातों के तार दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 से जुड़े हैं. भारतीय टीम को दूसरे T20 में स्मृति मंधाना की 62 रन की विस्फोटक पारी के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. उस हार का कड़वा घूंट पीते हुए मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति ने कहा था कि उनकी टीम अगले मैच में कमबैक करेगी.