विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट की खबरों पर किया स्पष्टीकरण, कहा- ‘मैं संन्यास नहीं ले रहा’”
फिल्म 12th फेल से फैंस के दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने सोमवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से जमकर सुर्खियां बटोरीं। इस पोस्ट में उन्होंने एक्टिंग के फील्ड से दूरी बनाए रखने का एलान किया, जिसको एक्टर के बॉलीवुड रिटायरमेंट से जोड़ा गया। अब इस मामले को लेकर 24 घंटे बाद विक्रांत मैसी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने अपने पोस्ट को लेकर सफाई दी है और बताया है कि क्या सच में वह एक्टिंग के फील्ड से नाता तोड़ रहे हैं या नहीं। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।