मुख्य सचिव श्री जैन से राज्य प्रशासनिक सेवा के 43 परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर्स ने की शिष्टाचार भेंट
जनसामान्य तक पहुंचकर, उन्हें केंद्र में रखकर कार्य करने की आवश्यकता : मुख्य सचिव श्री जैन
भोपाल : मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन से गुरुवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित राज्य प्रशासनिक सेवा के 43 परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर्स ने परिचयात्मक प्रशिक्षण की समाप्ति पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के महानिदेशक श्री जे. एन. कंसोटिया एवं सत्र संचालक श्रीमती नंदा भलावी कुशरे उपस्थित थीं।
मुख्य सचिव श्री जैन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर्स को नवदायित्व एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। श्री जैन ने नवनियुक्त अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों से अवगत कराया। श्री जैन ने इन्हें सफल प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए अभिप्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली के अनुरूप कार्यशैली से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्री जैन ने कहा कि अधिकारियों में समाज के सेवक का भाव हो और उनकी कार्यशैली में मानवीयता एवं संवेदना का सदैव प्रकटीकरण हो। जनसामान्य हम तक आसानी से नहीं पहुँच पाते हैं, हमे उन तक पहुँच कर और उनको केंद्र में रखकर कार्य करने की आवश्यकता है।
श्री जैन ने कहा कि सत्यनिष्ठा प्रशासनिक अधिकारियों का अनिवार्य गुण होना चाहिए। वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप तकनीकी उन्नति से अद्यतन रहना आवश्यक है। श्री जैन ने कहा कि हमेशा बेहतर से बेहतरीन की संभावना बनी रहती है, इसलिए अपने कार्यों को बेहतर करने का प्रयास करें और अपना सेवा में आने का मुख्य उद्देश्य हमेशा याद रखें। प्रशिक्षु अधिकारियों को नवाचारी विचारों को साझा करने को भी कहा। श्री जैन ने सदाचरण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन जीने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वेतन ही पर्याप्त है, इसलिए अनुचित आचरण से सावधान रहें।
मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि कार्यशैली में पारदर्शिता, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के बल पर, अधिकारी अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकते हैं। जन-आकांक्षाओं और जनहित की पूर्ति के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करें एवं शासन की मंशा अनुरूप विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने में सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करें। श्री जैन ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका एवं दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन करें। मैदानी स्तर तक जाकर शासन की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर जनकल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।