कर्मचारियों के हित में है यूनिफाइड पेंशन स्कीम-अरुण साव
रायपुर: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों के लिए यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की है। यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। सरकार के इस फैसले पर छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह स्कीम कर्मचारियों के हित में है और नरेंद्र मोदी सरकार का बहुत महत्वपूर्ण निर्णय है। इस से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों व उनके परिवारों को लाभ होगा। बता दें कि इससे पहले यूपीएस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।