CM ने की नक्सल ऑपरेशन और कानून व्यवस्था की समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को पीएचक्यू में राज्य पुलिस और गृह विभाग के अफसरों की हाई लेवल बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अब तक की कार्रवाई और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही चलाए जा रहे ऑपरेशन सरेंडर, मारे गए नक्सलियों और आगामी रणनीति की जानकारी ली।
बैठक के दौरान अफसरों ने पिछले 7 महीनों में चलाए गए ऑपरेशन, प्रभावित इलाकों में किए गए विकास कार्यों के साथ ही उपलब्ध संसाधनों और वर्तमान स्थिति का ब्योरा दिया। साथ ही सीएम ने बताया कि लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन के कारण नक्सली बैकफुट पर आ गए है। फोर्स के जवाब लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रही है। इसके कारण कुछ इलाकों तक ही वह सिमट गए है।