खेलफीचर्ड

अमन सहरावत का भी कांस्य पदक मैच से पहले विनेश फोगाट की तरह बढ़ गया था वजन

21 वर्षीय अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कुश्‍ती में कांस्‍य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के सबसे युवा एथलीट बन गए हैं। ये पदक यूं ही नहीं आया है, बल्कि इसके लिए उन्‍होंने रातभर जागकर कड़ी मेहनत की और फिर ये मुकाम हासिल किया है। दरअसल गुरुवार को जब सेमीफाइनल में अंतिम चैंपियन री हिगुची से हारने के बाद वजन मापने वाली मशीन ते अमन सेहरावत का वजन किया गया तो उनका वजन 61.5 किलोग्राम आया। मतलब 57 किलोग्राम के कांस्‍य पदक मुकाबले से पहले उनका 4.5 किलोग्राम वजन बढ़ गया था, ऐसे में विनेश फोगाट की तरह उनके भी डिस्‍क्‍वालिफाई करने की आशंका पैदा हो गई, लेकिन उन्‍होंने हिम्‍मत नहीं हारी और रातभर कड़ी मेहनत के बाद करीब 10 में उन्‍होंने अपना 4.6 किलोग्राम वजन कम कर लिया। आइये आपको भी बताते हैं कि उन्‍होंने कैसे 10 घंटे में 4.6 किलो वजन घटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *