14 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रही हैं ये बीजेपी विधायक, हादसे में मरे थे परिजन, सीएम ने सवाल किया तो छात्रों ने दिया सॉलिड जवाब

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बाहपानी गांव में एक दुखद हादसा हुआ था। इस हादसे में 19 ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी। मरने वाले सभी तेंदूपत्ता के संग्रहक थे। 19 लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया था। मृतकों के पीछे छूट गये थे इनके मासूम बच्चे। इनकी पढ़ाई लिखाई को लेकर इनके माता-पिता का कितना कुछ सपना था, जिन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी थी लेकिन हादसे में सब छिन गया। घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही विधायक भावना बोहरा ने इन मासूम बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी ली।

अब यह बच्चे अपनी तरक्की की राह में तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा परिसर में इन बच्चों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्यार किया और कहा कि आप लोगों ने विधानसभा देखी है। यहां पर हम सब चर्चा करते हैं और सब मिलजुलकर प्रदेश के विकास के लिए नीति तैयार करते हैं। कल जब आप लोग भी बड़े होंगे और आप में से जो जनप्रतिनिधि बनेगा वो यहां आएंगे। यह लोकतंत्र का मंदिर है। यहीं से हम प्रदेश के विकास की राह तैयार करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को विधानसभा दिखाने के पीछे हमारी मंशा यह है कि बच्चे बेहतर तरीके से समझें कि लोकतंत्र कैसे काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *