एल्विश यादव और फैजल शेख की एंट्री से शो में आया भूचाल, लड़ बैठे ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले। इस एपिसोड की शुरुआत एल्विश यादव और फैजल शेख की एंट्री के साथ हुई, जिनका स्वागत शो के होस्ट अनिल कपूर ने किया।
अनिल कपूर ने दोनों गेस्ट्स का स्वागत करते हुए उनसे इस सीजन के बारे में सवाल किए। एल्विश यादव ने अपने दोस्त लवकेश की तारीफ करते हुए कहा कि उनका गेम काफी अच्छा है। वहीं, साई केतन के बारे में उन्होंने बताया कि वे काफी गुस्से वाले हैं और अरमान अक्सर उन्हें लेकर घर में कुछ न कुछ चर्चा करते रहते हैं।
फैजल शेख के आते ही शो में गरमा-गरमी बढ़ गई। फैजू ने अदनान की बाते बताई, वहीं एल्विश ने लवकेश के बारे में कहा। दोनों के बीच बातचीत में काफी गरमा-गरमी देखने को मिली, खासकर अदनान के गेम को लेकर।