बिग बॉस ओटीटी 3 की शिवानी कुमारी की महीने की कमाई लाखों में
उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक छोटे से गांव से आने वाली शिवानी कुमारी फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट हैं। वह कभी अपनी बहस तो कभी अपनी भाषा को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। शिवानी एक यूट्यूबर और मॉडल हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हैं। इससे वह अच्छा खासा पैसा कमाती हैं। आइए आज हम आपको शिवानी कुमारी की नेटवर्थ बताते हैं।
शिवानी कुमारी का सफर तब शुरू हुआ जब उन्होंने सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना शुरू किया। इसमें वह गांव की लाइफस्टाइल के बारे में बताती हैं। हालांकि, उनकी मां और गांववालों को पहले उनका वीडियो बनाना पसंद नहीं था, लेकिन शिवानी ने हार नहीं मानी। टिक-टॉक पर बैन लगने के बाद शिवानी ने यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करना शुरू कर दिया। ऐसे करते-करते यूट्यूब पर शिवानी के 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 4.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। इससे अब शिवानी कुमारी खूब पैसे कमाती हैं।