देश

26 यात्रियों की नौकरी चली गई थी, 28 का वीजा एक्सपायर हो गया था, तीन शादी के लिए घर आ रहे थे

दुबई से 190 लोगों को लेकर भारत आ रहा बोइंग 737-800 विमान शुक्रवार को कोझीकोड (केरल) में उतरते समय टेबल टॉप रनवे पर ओवरशूट कर गया। विमान 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा और उसके दो टुकड़े हो गए। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। इस हादसे के बाद कई ऐसी कहानियां सामने आई हैं, जो भावुक कर देने वाली हैं। इस विमान में करीब 26 यात्री ऐसे थे, जिनकी नौकरी चली गई थी। 28 ऐसे थे, जिनका वीजा एक्सपायर हो गया था। 54 ऐसे लोग थे, जो घूमने के लिए दुबई गए थे, लेकिन कोरोना के चलते वहां फंस गए। इनमें तीन ऐसे थे, जिनकी शादी होने वाली थी।

कोझीकोड विमान हादसे में मारे गए मुख्य पायलट के. दीपक साठे अपनी मां के जन्मदिन पर सरप्राइज विजिट करने वाले थे। उन्होंने कुछ रिश्तेदारों को बताया भी था कि वे नागपुर पहुंचकर मां को सरप्राइज देना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनकी मां का जन्मदिन शनिवार को था और उससे पहले ही शुक्रवार को दीपक साठे हादसे का शिकार हो गए।

दीपक की मां नीला साठे कहती हैं, काश! भगवान उनकी जगह मुझे उठा लेता, मेरा बेटा महान था, उसने देश के लिए बलिदान दिया है। वह हमेशा दूसरों की मदद करता था। नीला साठे अपने पति के साथ नागपुर में रहती हैं। कहती हैं कि कोरोना के चलते बेटे ने मुझे घर से निकलने से मना किया था, कहता था कि आपको कुछ हो गया तो मेरा क्या होगा…लेकिन अब भगवान की इच्छा के आगे हम कर भी क्या सकते हैं?

कैप्टन साठे अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे। वे एयरफोर्स से रिटायर हुए थे। उन्हें एनडीए में गोल्ड मेडल और सोर्ड ऑफ ऑनर मिला था। उनकी पहली पोस्टिंग 17 स्क्वॉड्रन में थी, जो वर्तमान में राफेल उड़ा रही है। दीपक को 36 साल का एक्सपीरियंस था। 2005 में उन्होंने एयर इंडिया जॉइन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *