आचार संहिता हटने के बाद प्रदेश में सांय-सांय होंगे काम, किसी को निराश नहीं होने देंगे
छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज के वार्षिक अधिवेशन में पहुंचे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद प्रदेश में सांय-सांय काम होगा। रविवार को ग्राम हीरापुर में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन हुआ। उन्होंने कहा कि मैं एक छोटे से गांव के किसान का बेटा हूं। प्रदेश की 3 करोड़ जनता का मुझ पर विश्वास है। 100 दिन काम करने का मौका मिला और बहुत काम किया। गरीबों के लिए आवास स्वीकृत कराया। 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की, जो अंतर की राशि थी, उसे भी दी। महतारी वंदन योजना के तहत करीब 70 लाख माताओं प्रतिमाह एक हजार रुपए दिया जा रहा है।