गाजा पट्टी को टुकड़े-टुकड़े करने की तैयारी में इजरायल, बीचो-बीच से बना रहा नई सड़क
इजरायल गाजा पट्टी को दो भागों में विभाजित करने के लिए एक सड़क का निर्माण कर रहा है। इस बात का खुलासा एक नई सैटेलाइट इमेजरी से हुआ है। इस सड़क का निर्माण खुद इजरायली सेना कर रही है। यह सड़क इजरायली जमीन से होते हुए भूमध्य सागर के तट तक पहुंच भी गई है। इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि यह आने वाले महीनों और वर्षों तक क्षेत्र को नियंत्रित करने की सुरक्षा योजना का हिस्सा है। 6 मार्च की एक सैटेलाइट तस्वीर से पता चला है कि पूर्व से पश्चिम तक जाने वाली इस सड़क का निर्माण हफ्तों से किया जा रहा है। यह सड़क सीमा क्षेत्र से लगभग 6.5 किलोमीटर चौड़ी गाजा पट्टी तक फैली हुई है। इस सड़क से उत्तरी गाजा और दक्षिणी गाजा को आसानी से विभाजित किया जा सकता है।