मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शंकराचार्य आश्रम में आशीर्वाद लिया
रायपुर 04 मार्च 2023// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सुबह रायपुर के बोरियाकला स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी और शारदा पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी सदानंद सरस्वती जी का आशीर्वाद लिया। स्वामी जी का छत्तीसगढ़ आगमन राजिम कुंभ के संत समागम में भाग लेने के साथ-साथ राज्य भर में कई अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ होता है।
उनकी बातचीत में
स्वामी जी के साथ मुख्यमंत्री श्री साय ने इस वर्ष राजिम कुम्भ कल्प के भव्य आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिसमें देश के कोने-कोने से संत आ रहे हैं। उन्होंने स्वामीजी की उपस्थिति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली हैं। श्री साय ने संत समागम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों में सनातन परंपरा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में संत समागम की भूमिका पर बल दिया।