एलेक्सी नवलनी के अंतिम संस्कार में माता-पिता समेत जुटे हज़ारों समर्थक
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का 1 मार्च को अंतिम संस्कार कर दिया गया। नवलनी की 16 फरवरी को जेल में मौत हो गई थी। नवलनी के अंतिम संस्कार में उनके माता-पिता भी शामिल हुए और नवलनी की अंतिम यात्रा भी निकाली गई जिसमें हज़ारों की तादाद में नवलनी के समर्थक जुटे। हालांकि रूस की सरकार ने लोगों को चेतावनी दी थी कि उन्हें इस अंतिम संस्कार से दूर रहना है, पर इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में नवलनी के अंतिम संस्कार में जुटे।