बाजार में गदर मचा रहा अनिल अंबानी का ये शेयर
नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच अनिल अंबानी की एक कंपनी का शेयर गदर मचा रहा है। शेयर में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में तेजी के बीच कर्ज में डूबे कारोबारी अनिल अंबानी की किस्मत ने भी आज पलटा खाया है। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में हर दिन उछाल देखने को मिल रहा है। बीते बुधवार को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। इसमें 13 फीसदी का उछाल देखा गया था। यह शेयर उछाल के साथ 239 रुपये पर पहुंच चुके हैं।