ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में किन देवताओं की हो रही है पूजा
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित व्यासजी तहखाने में पूजा- अर्चना शुरू कर दी गई है। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि वहां किन देवताओं की पूजा की जा रही है। इसका पूरा विवरण सामने आया है। दरअसल, ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे के दौरान भी व्यासजी तहखाने में देवताओं की मूर्ति पाए जाने की बात सामने आई थी। 31 जनवरी को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की ओर से हिंदू पक्ष की ओर से दायर अर्जी पर नियमित पूजा का अधिकार दिया गया। जिला प्रशासन को सात दिनों के भीतर वहां पूजा की व्यवस्था के आदेश दिए गए। इससे पहले वाराणसी कोर्ट ने व्यासजी तहखाने का रिसीवर डीएम वाराणसी को नियुक्त किया था। उन्होंने एक फरवरी 3:30 बजे सुबह को पहली आरती संपन्न करा दी गई।