इंटरनेट पर अयोध्या और राम मंदिर की धूम! सर्च में 1800 फीसद की बढ़ोतरी
इंटरनेट पर अयोध्या और राम मंदिर की धूम देखने को मिल रही है। राम मंदिर का उद्धाटन 22 जनवरी 2024 को होना है। इस उद्धाटन समारोह में शामिल होने के लिए साधू महंत, नेताओं को बुलाया गया है। अयोध्या और राम मंदिर को लेकर इंटरनेट सर्च में काफी इंप्रूव देखने को मिला है। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Makemytrip के सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अयोध्या की सर्च में करीब 1800 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।
सर्च लिस्ट टॉप ट्रेंड में
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आध्यात्मिक टूरिज्म में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि पिछले दो साल में तीर्थ स्थल जाने वाले लोगों की संख्या में 97 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। वही अगर अयोध्या की बात करें, तो इसके सर्च में 1806 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है।