प्रभास की ‘सालार’ बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
प्रभास की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सालार: पार्ट-1 सीजफायर’ शुक्रवार, 22 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म का शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ बड़ा क्लैश हुआ है। दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है लेकिन कमाई के मामले में सालार ने आते ही ‘डंकी’ को पछाड़ दिया है।
‘सालार’ ने कितने करोड़ से की ओपनिंग?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ अपनी रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ऐतिहासिक ओपनिंग की है। ये अर्ली एस्टीमेट है ऑफिशियल डाटा आने के बाद इन नंबर्स में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
ऑरमैक्स मीडिया ने भी सालार की कमाई के आँकड़े जारी किए हैं। इनकी रिपोर्ट के मुताबिक सालार पार्ट वन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 116 करोड़ की कमाई कर ली है। सालार के तेलुगु वर्जन ने सबसे ज्यादा 71 करोड़ की कमाई की है।बाकी लैंग्वेज ने 45 करोड़ के आस पास कमाई की है।