फडणवीस ने खोला 2019 का बड़ा राज!
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सनसनीखेज दावा कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। फडणवीस ने कहा कि 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद (Maharashtra Assembly Poll जब उद्धव ठाकरे की शिवसेना से बीजेपी का गठबंधन टूटा तो एनसीपी प्रमुख शरद पवार बीजेपी के साथ सरकार बनाना चाहते थे। उन्होंने खुद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का सुझाव दिया था।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनसीपी बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार थी। इसके लिए योजना भी बनायीं जा चुकी थी। इसी के हिस्से के रूप में पवार ने उस समय राज्य में राष्ट्रपति शासन का सुझाव दिया था।