RBI ने SBI सहित इन 3 बैंकों पर लगाया बड़ा जुर्माना
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन सरकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंडियन बैंक (Indian Bank) और पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) शामिल है। आरबीआई ने दिशानिर्देशों से जुड़े प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर यह जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि एसबीआई पर 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना ‘ऋण और अग्रिम-वैधानिक तथा अन्य प्रतिबंध’ के साथ ही ‘समूह के भीतर लेन-देन तथा कर्ज के प्रबंधन’ पर जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है।
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि ‘ऋण और अग्रिम-वैधानिक तथा अन्य प्रतिबंध’, ‘आरबीआई के नो योर केवाईसी निर्देश 2016′ और ‘आरबीआई (जमा पर ब्याज दर) निर्देश, 2016’ के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर इंडियन बैंक पर 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।