‘जवान’ के सामने बुरी पिटी विकी कौशल-शिल्पा शेट्टी की फिल्में
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ लगातार अच्छी कमाई कर रही हैं। दूसरी ओर इस शुक्रवार रिलीज हुई ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और ‘सुखी’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल साबित हो रही हैं। वहीं सनी देओल की ‘गदर 2’ डेढ़ महीने के बाद भी दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है।
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जवान ने 18वें दिन, 24 सितंबर को 15 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई अब 561 करोड़ है। ‘जवान’ पहली हिन्दी फिल्म है, जिसने इस आंकड़े को छुआ है।
विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर और मनोज पाहवा के लीड रोल वाली ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को रिलीज हुई है। विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म अपने पहले वीकएंड पर कोई खास कमाल नहीं कर सकी है। रविवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तीन दिन में फिल्म की कुल कमाई 5 करोड़ है।