देश में ऐसे नए मॉडल के तौर पर उभरा छत्तीसगढ़
रायपुर: देश की राजनीति में एक बार फिर रेवड़ी कल्चर जोर पकड़ रही है। राजनीतिक दलों को मतदाता को लुभाना पहली प्राथमिकता बनता जा रहा है, मगर देश में छत्तीसगढ़ एक नए मॉडल के तौर पर सामने आ रहा है। जहां रेवड़ी के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं ताकि आम लोग आर्थिक तौर पर सबल तो बनें ही, साथ में अर्थ का पहिया भी तेज गति से दौड़ता नजर आए। देश में चाहे लोकसभा चुनाव हो या राज्य के चुनाव, उनके करीब आते ही सरकारें खजाने का मुंह खोल देती हैं और सौगातों की बरसात करने में नहीं हिचकती।
छत्तीसगढ़ में भी सौगातों की बरसात हो रही है, मगर लोगों को रोजगार कैसे मिले, किसानों को फसल का उचित दाम कैसे दिया जाए, साथ में ही स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था के लिए किस तरह के कदम उठाए जाएं। वहीं औद्योगिक संस्थानों की कितनी मदद की जाए। इसके लिए बने रोड मैप पर सरकार की ओर से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।