4 फीसदी बढ़ा डीए,एमपी सरकार की सहमति मिलने से छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स अधिकारी और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है। अधिकारी और कर्मचारियों का महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई से मिलेगा। गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश सरकार की सहमति के बाद सातवें वेतनमान के मूल पेंशन व परिवार पेंशन में 4 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है। अब कर्मचारियों और अधिकारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। हालांकि कर्मचारियों और अधिकारियों ने महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की मांग की थी। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। चुनाव से पहले इस बड़ा फैसला माना जा रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को अगस्त महीने में लेटर लिखा था। सीएम भूपेश बघेल ने लेटर लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से महंगाई से राहत पाने के लिए अनुमति की मांग की थी। शिवराज सिंह चौहान की सहमति के बाद अब छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को फायदा होगा। लंबे समय से अधिकारी और कर्मचारी पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे।