रघुराम राजन ने पूरे बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर दिया था: राजीव चंद्रशेखर
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आज आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राजन ने आरबीआई गवर्नर के पद पर रहते हुए पूरे बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर रख दिया था। राजन अक्सर मोदी सरकार की नीतियों का आलोचना करते रहते हैं। हाल में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी पीएलआई स्कीम पर सवाल उठाए थे। एक रिसर्च नोट में उन्होंने कहा कि यह ऐसी योजना है जो फेल हो जाएगी। सरकार ने देश में मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और रोजगार के मौके बढ़ाने के लिए विभिन्न सेक्टर्स के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये की प्रॉडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव स्कीम्स शुरू की है।