ऑफिशियली ट्विटर की नई CEO बनीं लिंडा याकारिनो:बोलीं- मैं एलन मस्क के विजन से इंस्पायर्ड हूं
लिंडा याकारिनो ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के नए CEO के रूप में ऑफिशियली कार्यभार संभाल लिया है। इस बात की जानकारी लिंडा याकारिनो ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर कर खुद दी है। इतना ही नहीं लिंडा ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल के बायो में ट्विटर CEO भी अपडेट कर दिया है।
मैं एलन मस्क के विजन से इंस्पायर्ड हूं: लिंडा
लिंडा याकारिनो ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं ट्विटर में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में एक नई पोजीशन शुरू कर रही हूं। मैं लंबे समय से एक उज्जवल भविष्य बनाने के लिए एलन मस्क के विजन से हमेशा से प्रेरित रही हूं।’
लिंडा याकारिनो ने आगे लिखा, ‘अब, मैं उस दृष्टि को ट्विटर पर लाने और बिजनेस को एक साथ बदलने में मदद करने के लिए उत्साहित हूं। ट्विटर के भविष्य के लिए सभी की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण है और मैं इस सब के लिए यहां हूं। कृपया बातचीत जारी रखें और मिलकर ट्विटर 2.0 का निर्माण करें।’