इमरान के घर की तलाशी का वारंट:दावा- वहां से भागे 14 आतंकी पकड़े
पाकिस्तान में पंजाब सरकार की टीम शुक्रवार काे सर्च का वारंट लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जमां पार्क स्थित घर पहुंची और घर में घुसे ‘आतंकियों’ काे सौंपने और सर्च पर बात की। हालांकि, सहमति नहीं बनी और टीम रात में लौट गई।
इससे पहले पंजाब के सूचना मंत्री आमिर मीर ने दावा किया था कि घर में आतंकी घुसे हुए हैं और वहां से भागते हुए 14 आतंकियों काे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि 2200 वांटेड की सूची इमरान काे दी गई है। इमरान खान ने कहा कि वे हाई काेर्ट के आदेश के मुताबिक केवल एक व्यक्ति काे सर्च की इजाजत देंगे। उन्होंने वांटेड बताकर पार्टी के 7500 लाेगाें काे पकड़ा है।