कंगना रनोट बोलीं- सिर्फ पैसों के लिए करती हूं फिल्में
कंगना रनोट और दीपिका पादुकोण के बीच पिछले काफी वक्त से कोल्ड वॉर चलता आ रहा है। हालांकि, बीते दिनों कंगना ने दीपिका की ऑस्कर स्पीच को लेकर उनकी तारीफ करके सभी को हैरान कर दिया था। अब दोनों एक्ट्रेसेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पैसे को लिए फिल्में साइन करने की बात कर रही हैं।
इस वीडियो में जहां कंगना यह मान रही हैं कि वे पैसों के लिए फिल्में साइन करती हैं वहीं दीपिका उन्हें उनकी चॉइस के लिए क्रिटिसाइज कर रही हैं।
साल 2014 में शूट हुए इस वीडियो में कंगना और दीपिका के आलावा एक्ट्रेस विद्या बालन भी नजर आ रही हैं। तीनों एक्ट्रेसेस से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी पैसों के लिए फिल्म साइन की है? तो दीपिका कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया, वहीं कंगना जवाब देती हैं कि वे सिर्फ पैसों के लिए फिल्में साइन कर चुकी हैं।