कपिल शर्मा शो में होगी सुनील ग्रोवर और नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी
‘द कपिल शर्मा शो’ अक्सर से ही फैंस का पसंदीदा शो बना रहा है। शो के होस्ट कपिल शर्मा भी अपने चुटकुलों और मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं। हालांकि शो में दर्शक कुछ चेहरों को मिस करते हैं, लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।
टीवी जगत के बेहतरीन और पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले साल शो का तीसरा सीजन लेकर लौटे थे। शो के नए सीजन में कई नए चेहरे नजर आए, तो वहीं कुछ पुराने चेहरों की कमी दर्शकों को खूब खली। काफी सारे ऐसे लोग हैं, जो कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे करिदारों को काफी मिस कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन दोनों के बिना शो में कुछ जान नहीं है, लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों शो में वापसी करने वाले हैं।