बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ अब गुजरात में मानहानि का केस दर्ज
राहुल गांधी के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ भी गुजरात में मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 1 मई की तारीख रखी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ भी गुजरात में मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ बुधवार को अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट की कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। दाखिल याचिका में बिहार के डिप्टी सीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की गई। इस मामले की अगली सुनवाई एक मई को होगी। मार्च में तेजस्वी यादव ने कहा था कि आज के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं। उनकी ठगी को माफ कर दिया जाएगा। यह मामला दर्ज होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
आपको बता दें कि तेजस्वी बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में मेहुल चौकसी पर रेड क्रॉस नोटिस हटने के बाद अपनी बात रख रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि एलआईसी का पैसा, बैंक का पैसा लेकर अगर फिर भाग जाएगा तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने ‘गुजराती समाज’ को ही ठग बता दिया। उन्होंने कहा था कि दो ठग हैं न। आज देश के हालात देखे जाएं तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं।