ट्वीटर से ब्लू टिक हटने पर Amitabh Bachchan का मजेदार ट्वीट

ट्विटर यूजर्स को 20 अप्रैल 2023 की तारीख हमेशा याद रहेगी। इस दिन बड़े से बड़े सेलिब्रिटी के ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिया गया और वह देखते रह गए। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान जैसे कई सुपरस्टार का नाम शामिल है। टि्वटर से ब्लू टिक हटने पर अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

ट्विटर ने एक बार में ही ऐसा काम कर दिया कि हर जगह बड़े से बड़े लोग इसके कारण घबराए हुए हैं और तरह तरह से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए अनपेड अकाउंट वाले कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिए। ट्विटर ने अपने अनाउंसमेंट में कहा है कि वैसे वेरीफाइड अकाउंट जिन्होंने पैसा नहीं दिया है, उनके फ्री ब्लू टिक हटा लिए गए हैं। इसी कड़ी में ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी ट्विटर ने ब्लू टिक छीन लिया गया, जिसके बाद उन्होंने इलाहाबादी में ऐसा ट्वीट किया जो हर जगह खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *