‘मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सूरत कोर्ट 20 अप्रैल को सुनवाई
मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट में दो साल की सज़ा सुनाई थी। कोर्ट के इस फैसले के सामने राहुल ने जमानत की याचिका लगाईं थी। कोर्ट की तरफ से राहुल को 13 अप्रैल तक की जमानत मिली थी जो आज खत्म हो हो गई है। अब राहुल की याचिका पर सूरत कोर्ट फैसला सुनाने की तैयारी में है और इसके लिए सूरत कोर्ट ने दिन भी तय कर लिया है।
कांग्रेस के नेता और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी एक महीने पहले तक वायनाड से सांसद थे। पर पिछले महीने सूरत कोर्ट के एक फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सांसदी रद्द कर दी। दरअसल एक मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से दो साल की सज़ा सुनाई गई है। इस वजह से ही राहुल की सांसदी रद्द हो गई। जेल जाने से बचने के लिए राहुल ने जमानत की याचिका लगा दी थी। कोर्ट से उन्हें 13 अप्रैल तक की जमानत मिली थी, जो आज खत्म हो रही है। राहुल की इस याचिका पर अब सूरत कोर्ट ने फैसला सुनाने की तारीख तय कर ली है।