बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैड पर क्लीन स्वीप किया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मीरपुर के शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड को 3 टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में 16 रन से हरा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खो कर 158 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 142 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिटन दास को 73 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नजमुल हुसैन शान्तो को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।