विमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई V/S यूपी:टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले जीती है MI
विमेंस प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे मैच शुरू होगा। मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। वह 3 मैचों में 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी है। वहीं वॉरियर्ज ने 3 में से 2 मैच जीते हैं, वह 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
मुंबई ने टूर्नामेंट में दिल्ली, बेंगलुरु और गुजरात को हराया। वहीं यूपी ने बेंगलुरु और गुजरात को हराया, वहीं दिल्ली के खिलाफ उन्हें हार मिली।
मुंबई टेबल टॉपर्स
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के पहले मैच से ही अपना दबदबा दिखाना शुरू कर दिया। टीम ने गुजरात को पहले मैच में 143 रन से हराया। बेंगलुरु से दूसरे मैच में मिले 156 रन के टारगेट को 14.2 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। फिर तीसरे मैच में दिल्ली को 105 रन पर ऑलआउट कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।