इजराइल में ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स से सेना में फूट का खतरा:
इजराइल में एयरफोर्स के एक सीनियर पायलट को बर्खास्त कर दिया गया है। ये पायलट प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार द्वारा लाए गए ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स बिल का विरोध कर रहा था। इस पायलट पर आरोप है कि उसकी वजह से ही रिजर्व पायलट भी बिल के विरोध में उतरे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री जल्द ही दूसरी फोर्सेस के उन सैनिकों पर सख्त एक्शन लेने जा रही है, जो न्यायिक सुधारों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों का हिस्सा बने।
‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में सीनियर पायलट के टर्मिनेशन की जानकारी दी गई है। खास बात यह है कि इजराइली एयरफोर्स के चीफ टोमर बार ने सीनियर रिजर्व पायलट कर्नल गिलाड पेलेड की बर्खास्तगी के आदेश पर दस्तखत किए। इसके चंद घंटे बाद वो रिटायर हो गए।