अक्षय कुमार ने मोहनलाल के साथ किया भांगड़ा
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को हाल ही में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ जयपुर में हॉटस्टार ऐप के प्रेसिडेंट के बेटे की शादी में स्पॉट किया गया। अब अक्षय ने इस शादी का एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मोहनलाल के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
ये डांस मैं जिंदगी भर याद रखूंगा
अक्षय ने इसे शेयर करते हुए मोहनलाल के लिए एक खास कैप्शन लिखा, ‘मोहनलाल सर के साथ ये डांस मैं जिंदगी भर याद रखूंगा…ये मेरे लिए बेहद यादगार मूमेंट है।’ अब इस वीडियो को देखकर लोग इसे एक आइकॉनिक मोमेंट बता रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को देख लोग उनकी एनर्जी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।