करण जौहर की पार्टी में पहुंचे अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन सब के बीच सोमवार (30 जनवरी) को इन दोनों को स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों ट्वाइनिंग करते नजर आए।
करण जौहर की पार्टी में अनन्या-आदित्य हुए स्पॉट
दरअसल फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने बांद्रा वाले घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। इसमें अनन्या पांडे और आदित्य रॉय शामिल हुए। अनन्या इस पार्टी में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। वहीं आदित्य कैजुअल लुक में दिखाई दिए। उन्होंने ब्लैक कैप के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी।