छत्तीसगढ़ में बीजेपी कोई चैलेंज ही नहीं…’ सीएम भूपेश बघेल ने बताई ‘ईडी-आईटी’ वाली वजह
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी कोई चुनौती नहीं है और केंद्रीय ‘एजेंसियों’ का उत्पीड़न कांग्रेस को नहीं डराएगा। सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhuesh Baghel Interview) ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने 2018 की सफलता को फिर से दोहराने की बात कही है। अगले चुनाव की सफलता के लिए भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर हैं, जैसे कि किसानों से गोबर खरीदना। उन्होंने कहा कि हमनें लोगों के जीवन में एक स्पष्ट परिवर्तन लाया है। हमारी योजनाओं के कारण अब किसानों, गरीबों, मजदूरों और अन्य लोगों के लिए वित्तीय सुरक्षा है। सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों में आर्थिक मंदी हो सकती है लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं। यहां डेढ़ लाख करोड़ रुपये सीधे लोगों के खाते में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को चीजें खरीदने में मदद मिलती है। एक अच्छा आर्थिक चक्र बनता है। बस्तर में भी यह बदलाव दिख रहा है। भूपेश बघेल ने