भारतीय बल्लेबाजों के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने
चटगांव: भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी। शुभमन गिल के साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी खेली। बांग्लादेश को आखिरी पारी में जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए।
भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन
बांग्लादेश ने 133/8 रन के स्कोर से आगे खेलने शुरू किया। कुलदीप यादव ने इबादत हुसैन और फिर अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज (25) को अक्षर पटेल ने आउट किया। बांग्लादेश की पारी 150 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने 5 जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिये। भारतीय टीम के पास फॉलोऑन देने का मौका था। लेकिन कप्तान केएल राहुल ने फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को पहली पारी में 254 रनों की बढ़त मिली।
थे।