17 दिसम्बर को चार साल पूरा करेगी कांग्रेस सरकार:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार 17 दिसम्बर को चार साल पूरा कर रही है। सरकार ने इसको छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस दिन राज्य के सभी गोठानों, सहकारी समितियों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों, हाट-बाजारों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लोगों को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा, पिछले चार साल छत्तीसगढ़ के लिए बेहद गौरवपूर्ण रहा है। किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, आदिवासियों के लिए, लघु वनोपज संग्राहकों के लिए, बच्चों के लिए हो चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो, सभी क्षेत्रों में चाहे औद्योगिक विकास हो, व्यवसाय के विकास में सभी में हम लोगों ने काम किया है। संकट में भी हम लोगों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। ऐसे में यह जो चार साल पूरा हो रहे हैं वह छत्तीसगढ़ का गौरव है।
छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव का परिणाम 11 दिसम्बर को आए थे। 67 सीट जीतकर कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार में आई। 17 दिसम्बर को कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेश बघेल ने रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ कांग्रेस की सरकार ने कामकाज शुरू किया। शपथ ग्रहण समारोह के दो घंटे बाद ही राज्य कैबिनेट की पहली बैठक हुई। उसमें मुख्यमंत्री के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू बैठे।