VIVO का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च
वीवो ने नया बजट स्मार्टफोन वीवो Y02 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। इसमें 3 GB रैम के साथ 32 GB तक की स्टोरेज मिलती है। वीवो Y02 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
इसमें 6.51-इंच (16.55 cm) HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। यह फोन Mediatek Helio P22 प्रोसेसर से लैस है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिल रहा है। फोटोग्राफी के लिए फेस ब्यूटी व टाइमलैप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।वीवो का यह नया फोन अभी दो कलर वैरिएंट ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रेकलर ऑफ्शन में मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम सपोर्ट 4G, वाई-फाई 5, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।